
| यूक्रेन की राजधानी कीएव में स्थित भारतीय दूतावास
यूक्रेन की राजधानी कीएव में स्थित भारतीय दूतावास
राजधानी कीएव में स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइज़री जारी की है ।
इस एडवाइज़री में भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा और यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को देश के भीतर सभी गै़र-ज़रूरी यात्रा करने से बचने की सलाह दी है ।
दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से अपने स्टेटस की जानकारी देने की अपील भी की है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर मदद की जा सके ।
Advisory for all Indian Nationals in Ukraine@MEAIndia @DDNewslive @DDNational @PIB_India @IndianDiplomacy pic.twitter.com/oKbpxS5IWE
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) October 10, 2022
आज सुबह से रूस ने यूक्रेन की राजधानी समेत कई इलाकों में हवाई हमले किए हैं ।
यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनत के मुताबिक सुबह से रूस ने 83 मिसाइलें लॉन्च की हैं ।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूसी मिसाइल कीएव में स्थित जर्मनी के वाणिज्य दूतावास से भी टकराई है ।
वहीं दूसरी तरफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इन हमलों की पुष्टि की है ।