
| मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन का एक परिवार (10 अक्टूबर 2022) ।
रूसी मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन के आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई ठप्प पड़ गई है ।
यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक लवीव,पोल्टावा ,सूमी और टेरनोपिल क्षेत्रों में बिजली बंद पड़ी है । इसके अलावा दूसरे इलाकों में आंशिक तौर पर बिजली की सप्लाई बाधित है ।
यूक्रेन के प्रधानमंत्री का कहना है कि आज शाम तक सूमी शहर में बिजली फिर से शुरू कर दी जाएगी और ज़्यादातर क्षतिग्रस्त इंफ्रास्ट्रचर की मरम्मत कर दी जाएगी ।
इससे पहले लवीव के डिप्टी मेयर एंड्री मोस्केलेंको ने बीबीसी को बताया कि शहर में इमारतों को पानी उपलब्ध कराने के लिए डीजल जनरेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है । इस वक्त गर्म पानी की सुविधा लोगों के पास नहीं है ।
इसके अलावा मिसाइल हमलों के बाद कई शहरों में स्थानीय ट्रेनें नहीं चल रही हैं । ज़्यादातर ट्रैफिक लाइट काम नहीं कर रही हैं और मोबाइल फोन नेटवर्क में भी दिक्कत आ रही है ।
यूक्रेन के अधिकारी देशभर के लोगों से स्थानीय समयानुसार पांच बजे रात दस बजे के बीच कम से कम बिजली इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं, ताकि बिजली की कमी का ज़्यादा प्रभाव न पड़े ।