
| रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ।
यूक्रेन में बड़े पैमाने पर हवाई हमलों के बीच रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कई और हमलों की चेतावनी दी है ।
सोशल मीडिया पर लिखते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी दिमित्री मेदवेदेव ने संकेत दिए हैं कि हमलों में तेज़ी, रूस की तरफ से युद्ध को बढ़ाने की शुरुआत हो सकती है ।
उन्होंने लिखा कि यूक्रेन, रूस के लिए साफ दिखाई देने वाला एक ख़तरा होगा । भविष्य में वो जो काम करेंगे उनका मकसद यूक्रेन में राजनीतिक शासन को पूरी तरह से ख़त्म करना होगा ।
रूस के संपादक स्टीव रोसेनबर्ग का कहना है कि इस तरह के बयान से पता चलता है कि, अगर यह असल में रूस का नज़रिया है तो रूस युद्ध को तब तक आगे बढ़ा सकता है जब तक पूरा यूक्रेन रूस के प्रभाव क्षेत्र में वापस न आ जाए ।