
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज सैफ़ई में होगा ।
मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बीते कई दिनों से इलाज चल रहा था । सोमवार सुबह 8:16 बजे उनका निधन हुआ ।
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई कि सैफ़ई में मंगलवार को दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार होगा ।
मेदांता अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर उनके पैतृक गांव सैफ़ई ले जाया गया ।
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफ़ई पहुंचा तो इनके अंतिम दर्शन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे । उनके अलावा प्रदेश के तमाम जाने-माने नेता भी सैफ़ई पहुंचे ।
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बताया कि मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 10 बजे सैफ़ई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा जाएगा । इसके बाद दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार होगा ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है ।
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया, “मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है । उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा ।”
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने शरद पवार, कमलनाथ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी सैफ़ई जाएंगे ।