
रवीन्द्र त्रिपाठी, फतेहपुर ब्यूरो
– राजकीय सम्मान के साथ अश्रुपूरित नेत्रों से लोगों ने दी अंतिम विदाई ।
बिन्दकी/फतेहपुर । फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौहार गांव निवासी शुभम सिंह,लांस नायक पैरा ट्रूपर जो 04 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन मे लापता हुए थे का अंतिम संस्कार तहसील बिन्दकी,थाना कल्यानपुर के पैतृक गांव मौहार में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया ।
सेना के जवानों ने अपने शहीद साथी को मातमी धुन बजाकर जनपद फतेहपुर के वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
घटना की जनकारी होने पर आसपास के लोग व रिश्तेदार घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की । शहीद शुभम सिंह विगत दिनों नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण लेकर लौट रहे थे तभी हादसा हो गया । शुभम सिंह सेना में 2018 को नियुक्त हुए थे । जो 6 पैरा आगरा रेजिमेंट में पैरा कमांडो लांसनायक पद पर थे ।
अमर शहीद का शव उनके पैतृक गांव मौहार लाया गया । उनके पार्थिव शरीर के साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे । जवानों की टुकड़ी ने वाहन से शहीद के तिरंगे में लिपटे शव को कांधा देकर उतारा । अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में शहीद के गांव और आसपास के क्षेत्रों से भीड़ उमड़ पड़ी थी । भीड़ में शहीद के परिजन, नाते रिश्तेदार,मित्र और परिचित भी शामिल रहे ।
सभी ने तिरंगे में लिपटे हुए शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर सेना के अधिकारियों/जवानों,सांसद/खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री,भारत सरकार,साध्वी निरंजन ज्योति,विधायक बिन्दकी श्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल,जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति,पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,अपरजिलाधिकारी श्री विनय कुमार पाठक,अपर पुलिस अधीक्षक,उपजिलाधिकारी बिन्दकी श्रीमती मंजू वर्मा,जनसेवक श्री अमरजीत सिंह,श्री सुरेंद्र सिंह गौतम,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश बाजपेयी, जितेंद्र सिंह गौतम तथा अन्य सभी ने पुष्प चक्र अर्पित कर फतेहपुर के वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी ।
शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात गार्ड ऑफ आनर दिया गया । इसके बाद शहीद की चिता को मुखाग्नि दी । जिसका साक्षी पूरा क्षेत्र बना ।
इस मौके पर सांसद/खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री,भारत सरकार,साध्वी निरंजन ज्योति ,विधायक बिन्दकी श्री जय कुमार जैकी,विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल,जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति,पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने परिवार जनों के साथ संवेदना व्यक्त किया औऱ कहा कि इस दुख घड़ी में हम सब आपके साथ है,साथ ही सहायता राशि का प्रतीकात्मक चेक दिया । सभी ने अमर शहीद शुभम सिंह को अश्रुपूरित नेत्रों से विदा किया ।