
फतेहपुर : बाईकों में आमने-सामने तेज भिड़ंत हो गई ।जिसमें कुल 3 लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । तीनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक पाके में भर्ती कराया गया । जिसमें एक की हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुडनी रोड में शुक्रवार की देर रात दो बाईकों में हमने सामने तेज भिड़ंत हो गई । जिसमें एक बाइक में सवार धर्मेंद्र कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय चंद्रशेखर तथा उसी बाइक में सवार मोहम्मद जहूर उम्र 36 वर्ष पुत्र बाबू खान दोनों निवासी राते पुर थाना साढ जनपद कानपुर तथा दूसरी बाइक में सवार नौशाद खान उम्र 30 वर्ष पुत्र जमील अहमद निवासी पाहूर थाना नरवल जनपद कानपुर गंभीर घायल हो गए ।
दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा तीनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । दुर्घटना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे ।
सामुदायिक स्वास्थ्य बिंदकी में नौशाद खान की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
बताते चलें कि धर्मेंद्र तथा मोहम्मद जहूर एक ही बाइक में सवार होकर बकेवर कस्बा एक साथ बकेवर आरहे थे । वही नौशाद खान बिंदकी कस्बे से अपने गांव जा रहा था ।