
बिन्दकी-फतेहपुर : पीआरबी कर्मियों की सूझबूझ व सतर्कता से आज दो मासूमों की जान बच गई ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना कल्याणपुर के बरौढ़ी निवासी राकेश मिश्रा ने 112 नंबर पीआरबी को सूचना दिया कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने जहर देकर मार दिया है और सब फरार हो गए हैं ।
इस सूचना पर पीआरबी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची ।
मौके पर जाकर घटना से संबंधित जब जानकारी हासिल कर रहे थे । उसी समय मालूम हुआ कि पास के तालाब में बच्चों के रोने की सी आवाज आ रही है ।
तत्काल मौके पर मौजूद सब कमांडर हेड कांस्टेबल नितेश कुमार मिश्र दौड़कर तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि दो मासूम बच्चे तालाब में डूब रहे थे ।
हेड कांस्टेबल नितेश कुमार मिश्र ने तालाब में कूदकर डूबते हुए दोनों मासूम बच्चों को जिनकी उम्र करीब 4 वर्ष 3 वर्ष की थी तालाब से बाहर निकाला ।
यह दोनों बच्चे कथित ससुराल वालों द्वारा जहर देकर मारी गई मृतिका श्रीमती सुमन तिवारी के हैं ।
मौके पर स्थानीय पुलिस बल भी तब तक पहुंच गया और वैधानिक कार्यवाही की । पीआरवी कर्मियों की तत्परता एवं कार्यप्रणाली से आज 2 बच्चों की जान बच गई । जिसकी जनमानस में पूरे दिन आज चर्चा रही ।
पीआरबी टीम में कमांडर हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद ,सब कमांडर हेड कांस्टेबल नितेश कुमार मिश्रा,पायलट मान सिंह शामिल थे ।