
कानपुर । बुधवार की रात सरसौल कस्बा में बाबा अमरनाथ सेवा मण्डल कमेटी सरसौल के भक्तों के द्वारा तृतीय विशाल जागरण का आयोजन किया गया । हिंदुस्तान के जाने माने टीवी कलाकार कुमारवसरल सायराना,इशरत जहां सिद्दकी, पिंकी गुप्ता व शालू सिंह उर्फ उजाला परवीन ने गणेश व सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का आगाज किया । जिसके बाद गायक व गायिकाओं ने मां वेदों ने जो तेरी महिमा कही है । जय माता दी जय माता दी पुकारा करू,दिल में तेरी सूरत उतारा करूं । रखले मन में विश्वास,सांचा है तेरा दरबार भवानी, मां मुरादे पूरी कर दे हलुआ बाटूंगी,बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए मां आदि गीतों को गाकर श्रोताओं को भक्तिमय कर दिया ।
कार्यक्रम में मुंबई की टीवी कलाकार इशरत जहां ने देशभक्ति गीत हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,सारे जहां से अच्छा है हिंदुस्तान हमारा,संदेशे आते है आदि देशभक्ति गीतों से लोगों को भावुक कर दिया तो वही जागरण में कालाकारों द्वारा गणेश,राधा-कृष्ण,शिव ताण्डव,सिंदूरी हनुमान नृत्य, सुदामा चरित्र,महाकाली ताण्डव नृत्य व चण्डमुण्ड वध श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र रहा ।
जगराते के बाद तारारानी की कथा सुनाकर जागरण का समापन किया । जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया ।
बाबा अमरनाथ सेवा मण्डल सरसौल की ओर से मुख्य अतिथियों को बैच व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया । इस दौरान बाबा अमरनाथ सेवा मण्डल कमेटी सरसौल और ग्रामीण उपस्थित रहे ।