
फतेहपुर । अमौली कस्बे में लोक कल्याण यज्ञ एवं 96वां वार्षिकोत्सव आर्य समाज 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मनाने जा रहा है । जिसको लेकर के तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा चुका है । विद्वानजनों को आमंत्रित किया जा चुका है । कार्यक्रम आर्य समाज प्रांगण अमौली में होगा । कार्यक्रम में यज्ञ भजन नगर शोभायात्रा प्रवचन होंगे । जिसमें कानपुर अकबरपुर से आचार्य रामप्रसाद जी शास्त्री,हमीरपुर से रामसेवक आर्य विद्वानजनों को आमंत्रित किया गया है ।
गुरुवार को शाम आयोजित बैठक मे कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया ।
इस मौके पर मूलचंद्र सैनी,छेदालाल आर्य,नरेश ओमर,मूल शंकर सचान,रमेश चंद्र आर्य,नंदलाल आर्य,दशरथ आर्य,उमा शंकर आर्य,अशोक आर्य,प्रकाश वीर आर्य,ज्ञानेंद्र प्रकाश आर्य ,सौरभ वर्मा,शिवा गुप्ता,सुनील आर्य,अंशुल आर्य रहे ।