
फतेहपुर । अलग अलग किस्मों और प्रजातियों की फसल कर किसान इन दिनों नया प्रयोग कर रहे है ।
जिले मे चौडगरा क्षेत्र के मवईया,कोरसम,शाहजहाँपुर,उसरहा खेड़ा, जलाला सब्जी उत्पादन मे नाम कमा रहे है ।
प्रगतिशील किसान प्रतापभान सिंह सहकार भारती के एफपीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख है ।
उन्होंने बताया खेती के नये नये गुरु सीखते रहते है । जैविक खेती करने को लोगो को प्रोत्साहित करते है । लौकी की नरेंद्र 5 प्रजाति लगाया था पहली बार फल तोड़ा गया है तो आश्चर्यजनक है । लम्बाई देख खुश है और यह पूरी तरह जैविक उत्पादन है ।
बताया उन्होंने अपने खेतो मे जैविक (बिना रासायनिक खाद और कीटनाशक के) गेहूँ को छ:हजार रुपये प्रति कुंतल बेचा था ।