
फतेहपुर । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी तथा ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 के अंतर्गत ओडीएफ प्लस के लिए जनपद में चयनित 65 ग्राम पंचायतों के 81 राजस्व ग्रामो का चयन किया गया है । चयनित ग्राम पंचायतों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाय ।
ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन-सामुदायिक खाद गड्ढे/व्यक्तिगत गड्ढे,नाडेप कॉम्पोस्टिंग, वर्मी कॉम्पोस्टिंग,बायो गैस प्लांट,कूड़ा पात्र,अपशिष्ट एकत्री करण वाहन,सेग्रिगेशन सेड/मैटेरियल रिकबरी सेंटर,तरल अपशिष्ट प्रबंधन-सामुदायिक/व्यक्तिगत सोख्ता गड्ढे,वेस्ट इस्टेबि लाइजेशन पोंड,सिल्ट/फ़िल्टर चेम्बर,यू-टाइप नाली/भूमिगत नाली निर्माण/मरम्मत,किचेन गार्डन आदि का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराये ।
जिला पंचायत राज अधिकारी परस्पर निगरानी बनाये रखे और निर्माण कार्य/विकास कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 के अंतर्गत गोबर धन योजना के तहत बायो गैस प्लांट का निर्माण गुणवत्ता व मानक के अनुसार जनपद में चयनित गौशालाओं में कराया जाय । बायो गैस प्लांट के लिए जिस गौशाला में बनाया जाय वहां पर्याप्त गौवंशो की उपलब्धता हो । जिससे कि जरूरत के हिसाब से गोबर उपलब्ध हो सके ।
बनाये गए व्यक्तिगत शौचालयों हेतु चयनित लाभार्थियों के शौचालय,सोक पिट/कम्पोस्ट पिट की जीओ टैगिंग/पोर्टल में फीडिंग पूर्ण करायी जाय । सामुदायिक शौचालयों का रख रखाव हेतु रखे गए स्वयं सहायता समूहों का भुगतान समय से करते हुए पोर्टल में अवश्य फीड कराये ।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में वर्तमान वित्तीय वर्ष में जो कार्य कराए गए है कि क्रॉस चेकिंग कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराए । जिन ब्लाकों में दिव्यांगजन शौचालय बनाये गए है कि सूची दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को उपलब्ध कराए और जांच उपरांत रिपोर्ट उपलब्ध कराए । पंचायत भवन बनाये गए है यदि उसमें दिव्यांगजन के लिए रैम्प नही है तो बनवाये जाए । ग्राम स्तर अधिकारियों की बैठक कर योजनाओ से सम्बंधित प्रचार प्रसार कराया जाय ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती,परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे,उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार,जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा समस्त खंड विकास अधिकारी ,समिति के सदस्य,जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर0एस0 गौतम सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे ।