
ईरान की महिला एथलीट एलनाज़ रेकाबी ने बिना हिजाब के एशियन क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा है ।
इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान उनका हिसाब अनजाने में गिर गया था ।
बीबीसी फारसी ने सोमवार को बताया था कि उनके दोस्त उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं ।
इंस्टाग्राम पर उन्होंने सभी को परेशान करने के लिए माफ़ी भी मांगी है और कहा है कि वे घर जा रहीं थी ।
उन्होंने बताया कि खराब टाइमिंग के चलते जिस स्कार्फ ने उनके सर को ढक रखा था वो गिर गया । उन्होंने कहा कि वे पहले से ही निर्धारित कार्यक्रम के आधार पर ईरान की टीम के साथ ही वापस जा रहीं थी ।
एलनाज़ एशियन क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में थीं । प्रतियोगिता का आयोजन 16 अक्टूबर को हुआ था ।
ईरान में हिजाब का विरोध करने वालों ने रेकाबी के उस वीडियो को खूब शेयर किया जिसमें वे बिना हिजाब के प्रतियोगिता खेलती हुई दिखाई दे रही थीं ।
एलनाज़ ईरान का प्रतिनिधित्व कर रही थीं । ईरान की महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता में भी हिजाब अनिवार्य है । लेकिन ईरान में पिछले क़रीब एक महीने से लोग हिजाब के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं ।