
Indonesia Stadium Stampede : भगदड़ में गई थी 130 लोगों की जान । अब गिराकर नए तरीके से बनवाया जाएगा स्टेडियम ।
Indonesia Stadium Stampede : हाल ही में इंडोनेशिया में एक फुटबॉल स्टेडियम में हुई भगदड़ में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी । अब इस स्टेडियम को गिराए जाने की तैयारियां चल रही हैं ।
इंडोनेशिया ने कंजरुहान स्टेडियम को गिराने की घोषणा की है ।
इस महीने एक फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा और भगदड़ में कम से कम 131 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे ।
राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि कंजरुहान स्टेडियम को फ़ीफ़ा के नियमों के अनुसार फिर से बनाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि देश को फुटबॉल प्रबंधन करने के तरीके को पूरी तरह से बदलना चाहिए ।
राष्ट्रपति विडोडो ने ये घोषणा, फ़ीफ़ा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो से मुलाकात के बाद की ।
इंडोनेशिया 2023 में अंडर -20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है । फ़ीफ़ा चीफ ने कहा कि फुटबॉल मैच देखने आने वालों को सुरक्षित माहौल दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा,
“यह एक फुटबॉल देश है । एक ऐसा देश जहां फुटबॉल 10 करोड़ से अधिक लोगों के लिए जुनून की तरह है ।”