
म्यांमार के यांगून की कुख्यात इनसेन जेल में भीषण विस्फोट हुए हैं । इसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है ।
स्थानीय लोगों ने बीबीसी बर्मी सेवा को बताया कि बुधवार सुबह जेल के एंट्री गेट पर दो पार्सल बमों में विस्फोट हुआ, जिसमें तीन जेल कर्मचारी और पांच विजिटर मारे गए ।
इनसेन जेल देश की सबसे बड़ी जेल है, जिसमें करीब 10 हज़ार कैदी हैं । जेल में कई राजनीतिक कैदी भी बंद हैं ।
अभी तक किसी भी ग्रुप ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है । अधिकारियों ने हमले में 18 लोगों के घायल होने की भी पुष्टि की है ।
अधिकारियों ने कहा कि बम जेल के पोस्ट रूम में फटे । वहीं एक ज़िंदा बम प्लास्टिक की थैली में लिपटा हुआ मिला ।
अधिकारियों ने पुष्टि की कि जेल कर्मचारियों के अलावा मारे गई पांच लोगों में महिलाएं थीं, जो कैदियों से मिलने आई हुई थीं ।
बम धमाके में एक छात्र नेता को जेम्स की मां भी शामिल थीं । छात्र नेता को पिछले साल जून में म्यांमार के सैन्य अधिकारियों ने गिरफ़्तार किया था । उनकी मां चावल का डिब्बा देने उन्हें जेल गई थीं ।
मानवाधिकार समूहों का कहना है कि सदियों पुरानी इनसेन जेल कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार के लिए बदनाम है ।
इस वक्त म्यांमार में सैन्य शासन लागू है । सेना ने पिछले साल एक हिंसक तख़्तापलट में आंग सान सू की निर्वाचित सरकार को गिरा दिया था ।