
यूक्रेन के खेरसोन क्षेत्र से रूस अपने हज़ारों नागरिकों और अधिकारियों को बाहर निकाल रहा है ।
ये जानकारी रूस की ओर से नियुक्त स्थानीय अधिकारी ने दी है । व्लादिमीर साल्डो ने कहा कि पचास से साठ हज़ार नागरिक धीरे धीरे नीपर नदी के पश्चिमी तट पर बसे चार शहरों को छोड़ देंगे ।
इसके अलावा खेरसोन शहर में रूस के बनाए गए दफ़्तर भी खाली हो जाएंगे ।
रूसी टीवी फुटेज में कई लोगों को नीपर नदी के पास इकट्ठा होते हुए देखा जा सकता है ।
नदी के पास लोग नाव के लिए कतार में लगे हुए थे । कब्जे़ वाले क्षेत्र से कब्ज़ा करने वाला देश अगर नागरिकों को ट्रांसफर या विस्थापन करे तो इसे युद्ध अपराध माना जाता है ।
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने बताया कि रूस ने खेरसोन को अपने में शामिल करने के लिए मास्को में एक बड़ा आयोजन किया था । इस आयोजन को अभी एक महीने से भी कम समय हुआ है ।
उन्होंने कहा कि अगर आप एक काल्पनिक दुनिया में रहते हैं तो सच आपको चोट पहुंचा सकता है ।
वहां तैनात रूस के अधिकारियों ने खेरसोन के लोगों को चेतावनी दी है ।
उन्होंने कहा,
“यूक्रेन जल्द ही शहर पर हमला शुरू करने वाला है । कोई भी पीछे हटने वाला नहीं है, लेकिन हम आपकी जान बचाना चाहते हैं । जितनी जल्दी हो सके नदी के किनारे पर पहुंचे ।”