
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खेरसोन सहित उन चार यूक्रेन के क्षेत्रों में मार्शल लॉ लगाने के एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिनका कुछ दिन पहले रूस ने अपने में औपचारिक विलय किया था ।
इन चार क्षेत्रों में लुहांस्क,दोनेत्स्क और दक्षिण के ज़ापोरिज़्ज़िया, खेरसोन में शामिल हैं ।
रूस ने अपनी तरह के जनमत संग्रह के नतीजों के बाद इन चार इलाकों का रूस में विलय किया था ।
उन्होंने रूस की सुरक्षा परिषद से कहा कि मार्शल लॉ से क्षेत्रीय नेताओं को सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने और मुख्य ठिकानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अतिरिक्त अधिकार देने का काम करेगा ।
रूसी टीवी फुटेज में बुधवार को नीपर के पश्चिमी तट के पास बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा होते दिखाया गया है ।
खेरसोन में रहने वाले एक व्यक्ति बीबीसी की वर्ल्ड सर्विस को बताया कि वह तब तक कहीं नहीं जा रही जब तक खेरसोन को यूक्रेनी सैनिकों आकर आज़ाद न करवा लें ।
उन्होंने कहा,
“लोग घबरा नहीं रहे हैं और ना ही हम इन जगहों को खाली करना चाहते हैं । इसके उलट रूसी सैनिक परेशान हैं कि वे शहर में जिंदा कैसे रहेंगे । उनमें से बहुत सारे डरे हुए हैं । उन्होंने स्थानीय लोगों की तरह कपड़े पहने हुए हैं, वे ग्रुप में चलते हैं । उनके बाल छोटे होते हैं । वे खासकर काले रंग के कपड़े पहने हुए होते हैं । हम उन्हें देख सकते हैं ।”