
सुप्रीम कोर्ट ने हिंदी फ़िल्म ‘थैंक गॉड’ की रिलीज़ पर रोक लगाने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है ।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका अजय देवगन निभा रहे हैं । फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है ।
भारत के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने मामले पर सुनवाई की तारीख़ 1 नवंबर तय की है ।
ये याचिका चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट की ओर लगाई गई है । याचिका में कहा गया है कि फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर देश और दुनियाभर में लोगों के बीच भगवान चित्रगुप्त के ख़िलाफ़ गलत, अपमानजनक संदेश फैलाने का काम कर रहे हैं ।
No one can outrun their karma or ME! 😈 #ThankGod is on its way to make your Diwali more extravagant. 🎲
🔗- https://t.co/2MCMHtYJ0R#ThankGodDiwaliTrailer out now.
In cinemas on 25th October.@SidMalhotra @Rakulpreet @Indra_kumar_9 pic.twitter.com/KilfRiiNWP— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 13, 2022
याचिका में फ़िल्म के ट्रेलर, पोस्टर को यू-ट्यूब और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की गई है ।
इसके अलावा सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए कहा गया है ।
याचिका में कहा गया कि फ़िल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है, अगर इससे पहले इस पर रोक नहीं लगाई गई तो याचिका किसी काम की नहीं रह जाएगी ।
फ़िल्म ‘थैंक गॉड’ को इंद्र कुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है । फ़िल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं ।