
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है । वे 26 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे ।
उन्हें चुनाव में 7897 वोट मिले हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को करीब 1 हजार 72 वोट मिले ।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने संगठन को मज़बूत करने के साथ साथ देश में लोकतंत्र बचाने की बात कही ।
खड़गे ने क्या कहा
– आज जब लोकतंत्र ख़तरे में हैं, संविधान पर हमला बोला जा रहा है । हर संस्थान को तोड़ा जा रहा है तो कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के अंदर चुनाव कराकर देश के लोकतंत्र को मज़बूत किया है ।
– सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से मैं सोनिया गांधी जी का आभार व्यक्त करता हूं । उन्होंने खुद बलिदान देकर 23 सालों से कांग्रेस पार्टी को अपने खून से सींचा है । उनकी लीडरशिप में हमने ना सिर्फ़ केंद्र में दो बार सरकार बनाई बल्कि कई राज्यों में कांग्रेस को मज़बूत किया और सरकार बनाई । उनका कार्यकाल इतिहास में याद रखा जाएगा ।
– आज देश में सबसे बड़ी समस्या कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी,अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई और देश में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं । आज पूरा देश उनके संघर्ष से जुड़ रहा है
– राहुल गांधी ने कहा कि वे कांग्रेस के एक सिपाही की तरह काम करते रहेंगे और मिलकर आगे बढ़ेंगे ।
– हमें देश के संविधान और लोकतंत्र पर हो रहे हमलों से लड़ना है । हमें फासिस्ट ताकतों से लड़ना है ।
– दिल्ली की सत्ता पर बैठे लोग बातें तो बहुत करते हैं लेकिन काम कुछ नहीं होता । असल में उनके चरित्र को चार शब्दों में बताऊं तो वो है, ‘खोखला चना, बाजे घना’
– देश एक तानाशाह की सनक की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता है । हमें एक साथ आकर इन विनाशकारी ताक़तों को हराना है । पार्टी के दोस्तों को, संसद से सड़क तक लड़ना होगा । बूथ स्तर पर संगठन के हर साथी को जोर से संघर्ष करना होगा ।
– आपने गरीब परिवार में जन्में एक सामान्य व्यक्ति को, एक सामान्य कार्यकर्ता को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है । मैं आपके भरोसे पर खरा उतरने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा ।