
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है ।
इस याचिका में आरोप लगाया है कि ठाकरे परिवार के पास बेहिसाब संपत्ति हैं ।
याचिकाकर्ता गौरी भिड़े ने अदालत से मांग की है कि उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की संपत्ति की जांच सीबीआई और ईडी से करवाई जानी चाहिए ।
याचिका में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि और दो बेटों आदित्य और तेजस की संपत्ति का भी ज़िक्र किया गया है ।
गौरी भिड़े, दादर के रहने वाले हैं । इस याचिका में उनके पिता अभय भिड़े भी साथ हैं ।
इस याचिका पर जस्टिस एस. गंगापुरवाला और जस्टिस आर एम लड्ढा की पीठ ने सुनवाई की ।