
फतेहपुर : खागा स्थित इलाहाबाद इंजीरनिरिंग कालेज में बना कोविड अस्पताल एल 2 में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दूबे के निर्देशानुसार सहयोग प्रदान करते हुए मरीज तमीददारो को लंच बॉक्स व पानी प्रदान किया गया ।
उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के नेतृत्व में टीम ने सहयोग प्रदान करते भोजन पानी की व्यवस्था करते हुए एक माह तक प्रतिदिन भोजन पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली ।
Video Player
00:00
00:00
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रहलाद ने भोजन वितरण करते कहा मानव सेवा नर व नारायण सेवा है । हम सभी को ऐसी सेवा से परिपूर्ण रहना चाहिए ।
संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व खागा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरुण केसरवानी ने 50 पैकेट लंच बॉक्स व 100 पैकेट पानी की व्यवस्था करते कोविड मरीजो के समस्त तमीददारो को समर्पित किया व एक माह तक प्रतिदिन भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी ली ।
अवसर पर उपजिलाधिकारी खागा प्रहलाद सिंह,डाक्टर उदय कुशवाहा,डाक्टर हिमांशु गुप्ता,संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा,राकेश कुमार सिंह तेज अभिषेक राठौर,खागा अध्यक्ष अरुण केसरवानी,डाक्टर हेमन्त वर्मा,पिन्टू पाण्डेय अमित सिंह उपस्थित रहे व सेवा में सम्मलित रहे ।