
फतेहपुर । फतेहपुर जनपद के रमवां रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह लगभग 10:30 बजे कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रैक से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसकी लगभग दो दर्जन बोगियां चकनाचूर हो गई ।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी और इंजीनियर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक से मलवा हटाने तथा ट्रक को दुरुस्त करने का काम तेजी से शुरू किया। इस दौरान आरपीएफ जीआरपी व जनपद का पुलिस बल तैनात रहा ।
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक थाना थरियांव व प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सिंह यादव थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में पूर्ण सहयोग किया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी भीषण थी कि यदि मालगाड़ी की जगह सवारी गाड़ी होती तो बहुत भयानक मंजर होता । रेलवे विभाग के अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने के कारणों का पता किया जा रहा है ।