
फतेहपुर । थाना जहानाबाद क्षेत्र के जवाहरपुर गांव में एक युवक कुएं में कूदकर जान दे दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जवाहरपुर निवासी श्यामलाल के खेत के पास पुराना पक्का कुआं है । इसी कुएं में सर्वेश कुमार पुत्र शिवशंकर पाल उम्र 22 वर्ष कूदकर गया । कुएं में गिरे सर्वेश कुमार को तत्काल ग्रामीणों ने निकालने का काम शुरू किया और लगभग दो घंटे बाद उसे निकाला गया तब तक उसकी सांसें थम गई थी । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहीं कुएं के पास मृतक का चाचा बदलू भैंस चरा रहा था । कुएं में कूदते देखा तो उसने शोर मचाया और परिजनों को बुलाया । आसपास खेत में काम करने वाले दौड़ कर आए और कुएं में रस्सी भी फेंकी ।
लेकिन ग्रामीणों के सामने ही वह कुएं के पानी में डूब गया । ग्रामीणों और परिजनों के अथक प्रयास कसे शव को बाहर निकाला जा सका । मृतक के बड़े भाई राजेश ने पुलिस को सूचना दी । राजेश ने बताया बताया कि मेरे दो भाई रामनरेश और सर्वेश सूरत में रहते हैं और कल शनिवार को ही सूरत से वापस आया था ।
जानकारी में ऐसी कोई कारण नहीं था जिससे कि जान दे दे । ग्रामीणों ने बताया की आज सुबह से नशे की हालत में सर्वेश था । चर्चा के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है । पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है ।