
कर्नाटक की बीजेपी सरकार में मंत्री वी.सोमन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
इस वीडियो में सोमन्ना एक महिला को थप्पड़ मारते नज़र आ रहे हैं, इसके साथ ही बीजेपी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है । मंत्री को बर्ख़ास्त करने की मांग उठ रही है ।
कर्नाटक कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को शेयर करते लिखा,
”मंत्री वी.सोमन्ना ने अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला के साथ मारपीट की । यह महिलाओं के प्रति कर्नाटक बीजेपी के द्वेषपूर्ण रवैये का पर्दाफाश करती है ।”
ಸಮಸ್ಯೆ ಹೇಳಲು ಬಂದ ಮಹಿಳೆಯ ಮೇಲೆ ಸಚಿವ ವಿ.ಸೋಮಣ್ಣ ಹಲ್ಲೆ ನಡೆಸಿ @BJP4Karnataka ಯ ಸ್ತ್ರೀಪೀಡಕ ಸಂಸ್ಕೃತಿಯನ್ನು ಅನಾವರಣಗೊಳಿಸಿದ್ದಾರೆ.@BSBommai ಅವರೇ, ಮೋದಿಯವರ 'ಬೇಟಿ ಬಚಾವೋ' ಎಂಬ ಘೋಷಣೆಯನ್ನು ನೀವು ಗೌರವಿಸುವುದಾದರೆ ಕೂಡಲೇ ಸಚಿವರನ್ನು ವಜಾಗೊಳಿಸಿ.
ಇದು ಹಲ್ಲೆಯಷ್ಟೇ ಅಲ್ಲ, ಇಡೀ ಮಹಿಳಾ ಸಮುದಾಯಕ್ಕೆ ಬಿಜೆಪಿ ಮಾಡಿದ ಅವಮಾನ. pic.twitter.com/czxGmXctXu
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) October 23, 2022
बोम्मई अगर आप मोदी के ‘बेटी बचाओ’ के नारे का सम्मान करते हैं तो मंत्री को तुरंत बर्ख़ास्त करें । यह न केवल एक हमला है, बल्कि बीजेपी द्वारा पूरे महिला समुदाय का अपमान है ।”
दूसरी ओर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसे बेहद शर्मनाक बताया है और सोमन्ना के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लेने की मांग की है ।
बेहद शर्मनाक! जिस जनता से हाथ जोड़कर वोट मांगते हो उसी जनता पर हाथ उठा रहे हो? कर्नाटक के इस मंत्री के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन होना चाहिए। pic.twitter.com/bI1v5Cbl4l
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 23, 2022
बीजेपी की तरफ़ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है ।