
दिवाली के मौके पर अयोध्या के राम कथा पार्क में भव्य ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
इस मौके पर सरयू नदी के किनारे 17 लाख से अधिक दीपक जलाने की योजना है ।
कई छात्र वॉलंटियर्स पिछले तीन दिनों से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं । अयोध्या के हर चौराहे को फूलों की रंगोली से सजाया गया है ।
राम कथा पार्क में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । लोक कलाकारों की प्रस्तुति का भी कार्यक्रम है । शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं ।
राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का कहना है कि अयोध्या के लिए यह एक नया अध्याय है । पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखने के लिए यहां उपस्थित होने का फैसला किया है । वह पहले रामलीला के दर्शन करेंगे और फिर मंदिर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे ।