
फतेहपुर । बिंदकी खजुहा चौराहे में सायकिल की दूकान में आग लगने से लाखों रुपए कीमत की सायकिलें व उनके पार्ट्स जलकर खाक हो गए ।
थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव को दूकान मालिक के पुत्र आकाश गुप्ता पुत्र कृष्ण चंद्र गुप्ता ने बताया कि उसकी कस्बे के खजुहा चौराहे के पास सुभाष इंटरप्राइजेज के नाम से सायकिल व सायकिल पार्ट्स की दुकान है । दुकान में सभी प्रकार की सायकिलें व सायकिलों के पार्ट्स बिक्री किए जाते हैं ।
बीती दीपावली की रात अचानक आग लग जाने से लाखों रुपए कीमत की साइकिलें व पार्ट्स जलकर खाक हो गए ।
आग इतनी जबरदस्त थी कि उसपर काबू पाने में काफी समय लग गया और आग बुझाने के दौरान उसके पिता सुभाष इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर कृष्ण चंद्र गुप्ता गम्भीर रूप से झुलस गए । जिनका गम्भीर हालत में कानपुर स्थित मधुराज नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है ।