
फतेहपुर के वरिष्ठ पत्रकार आर्या न्यूज चैनल के जिला संवाददाता श्री अमर दीप त्रिपाठी को जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का फतेहपुर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अमर दीप त्रिपाठी के जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरीश कुमार खरे,प्रदेश प्रभारी डॉ० के. एम. त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता,उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ला,महामंत्री कुलदीप सक्सेना,प्रदेश सचिव रवीन्द्र त्रिपाठी,कीर्ति कुमार शुक्ला, संगठन मंत्री आशीष मिश्रा सहित जनपद फतेहपुर के पत्रकारों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि पत्रकार हितों के लिए समय समय पर अपने संगठन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करते हुए अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे ।