
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को अपना समर्थन दिया है ।
Bharat Jodo Yatra is a Congress party programme. But through this, an attempt is being made to bring harmony in society. So, some of us from different parties will join the march wherever possible when it is in Maharashtra: NCP chief Sharad Pawar
— Press Trust of India (@PTI_News) October 23, 2022
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार,
पवार ने कहा,
“भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम है लेकिन इसके ज़रिए समाज में सौहार्द लाने की कोशिश की जा रही है । इसलिए, हम में से विभिन्न दलों के कुछ लोग, महाराष्ट्र में जब भी संभव हो, इस यात्रा में शामिल होंगे” ।
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह 150 दिन में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करके जम्मू कश्मीर पहुंचेगी ।
अभी ये यात्रा तेलंगाना में है ।