
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण किया और भगवान राम के प्रतीकात्मक स्वरूप का राज्याभिषेक किया ।
इससे पहले अयोध्या पहुंचते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले ‘रामलला विराजमान’ के दर्शन किए ।
पीएम श्री @narendramodi अयोध्या में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करते हुए। https://t.co/lNfBGZJnep
— BJP (@BJP4India) October 23, 2022
दिवाली के मौके पर अयोध्या के राम कथा पार्क में भव्य ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । अयोध्या के हर चौराहे को फूलों की रंगोली से सजाया गया है ।
सरयू नदी के किनारे 17 लाख से अधिक दीपक जलाने की योजना है ।
श्री रामलला के दर्शन और उसके बाद राजा राम का अभिषेक, ये सौभाग्य रामजी की कृपा से ही मिलता है।
जब श्रीराम का अभिषेक होता है तो हमारे भीतर भगवान राम के आदर्श, मूल्य और दृढ़ हो जाते हैं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/RcKULVfOmq
— BJP (@BJP4India) October 23, 2022
वहीं राम कथा पार्क में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । लोक कलाकारों की प्रस्तुति का भी कार्यक्रम है । शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं । किस तरह से अयोध्या को सजाया गया है देखिए,
इन तस्वीरों में
दीयों के आलाव एक स्पेशल लेज़र शो की भी तैयारी की गई है ।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, along with Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath & Governor Anandiben Patel, inspects the Shree Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra site in Ayodhya
(Source: DD) pic.twitter.com/LCpUyCqm4N
— ANI (@ANI) October 23, 2022