
दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है ।
मोदी ने कहा कि ये दिवाली ऐसे समय में आई है जब कुछ दिनों पहले ही हमने आज़ादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं । आज़ादी के अमृतकाल में भगवान राम की शक्ति देश को नई ऊंचाई तक ले जाएगी ।
Ayodhya| Shri Ramlala's 'Darshan' & then 'Rajyabhishek' of King Ram, this good fortune is obtained only by the grace of Lord Ram. This #Deepavali has come at a time when we've completed 75 years of independence. 'Sankalp Shakti' of Lord Ram will take India to new heights: PM Modi pic.twitter.com/V3DTOR62Fx
— ANI (@ANI) October 23, 2022
उन्होंने कहा,
”रामलला के दर्शन और उसके बाद राजा राम का अभिषेक, ये सौभाग्य रामजी की कृपा से ही मिलता है। ”
”भगवान राम ने अपने वचन में, अपने विचारों में, अपने शासन में,अपने प्रशासन में जिन मूल्यों को गढ़ा,वो सबका साथ-सबका विकास की प्रेरणा हैं और सबका विश्वास-सबका प्रयास का आधार हैं”।
प्रधानमंत्री ने लाल किले से विकसित भारत बनाने के लिए पांच प्रणों के आह्वान को दोहराते हुए कहा कि इन प्रणों की ऊर्जा जिस तत्व से जुड़ी है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य ।
लाल किले से मैंने सभी देशवासियों से पंच प्राणों को आत्मसात करने का आह्वान किया है।
इन पंच प्रांणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य।
आज अयोध्या नगरी में, दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर हमें अपने इस संकल्प को दोहराना है, श्रीराम से सीखना है। pic.twitter.com/t8sP17uMXb
— BJP (@BJP4India) October 23, 2022
“आज अयोध्या नगरी में, दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर हमें अपने इस संकल्प को दोहराना है, श्रीराम से सीखना है”।
पीएम ने सरयू नदी के घाट पर आरती भी की है ।
पीएम श्री @narendramodi प्रभु राम की नगरी अयोध्या में सरयू घाट पर संध्या आरती में भाग लेते हुए। https://t.co/xviiwqHWQp
— BJP (@BJP4India) October 23, 2022
इसके साथ ही दीपोत्सव के तहत सरयू नदी के किनारे लाखों दीपक जलाए गए ।
Uttar Pradesh | Earthern lamps lit up on the banks of the Saryu river in Ayodhya as part of the Deepotsav celebrations, on the eve of #Diwali pic.twitter.com/VlcU4ABOYC
— ANI (@ANI) October 23, 2022