
केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के मद्देनजर नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सोमवार की सुबह 11.30 बजे तक अपना इस्तीफा सौंपने को कहा है ।
राज्यपाल ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी ।
Letters directing Vice Chancellors of nine Universities of Kerala to tender their resignation by 1130 a.m on 24 October 2022, have been issued. Letter also emailed to VCs and Registrars of varsities concerned :PRO, KeralaRajBhavan
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) October 23, 2022
इससे पहले प्रदेश के वाम लोकतांत्रिक मोर्चे ने 15 नवंबर को राज्यपाल के ख़िलाफ़ हड़ताल की घोषणा की थी । कुलपतियों से जुड़े मुद्दे पर राज्यपाल और केरल सरकार के बीच बीते कई दिनों से खींचतान जारी थी ।
Upholding the verdict of Hon'ble SupremeCourt dt 21.10.22 in Civil Appeal Nos.7634-7635 of 2022(@ SLP(c)Nos.21108-21109 of 2021) Hon'ble Governor Shri Arif Mohammed Khan has directed Vice Chancellors of 9 varsities in Kerala(see image) to tender resignation: PRO,KeralaRajBhavan pic.twitter.com/tsT5tQ9NJr
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) October 23, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा था कि एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने यूजीसी द्वारा निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं किया था ।
राज्यपाल ने किन-किन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस्तीफ़ा देने के लिए कहा है :
केरल विश्वविद्यालय,
एमजी विश्वविद्यालय,
कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,
केरल मत्स्य पालन और महासागर अध्ययन विश्वविद्यालय, कन्नूर विश्वविद्यालय,
एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,
श्री शंकराचार्य विश्वविद्यालय,
संस्कृत,कालीकट विश्वविद्यालय और थुंचथ एज़ुथाचन विश्वविद्यालय ।