
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार देर शाम बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी में चक्रवाती तूफ़ान उठा है जिसके मंगलवार सुबह को बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल तटीय इलाकों से गुज़रने की संभावना है ।
पूर्वानुमान में जताई संभावना के मुताबिक इसका असर अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ़ सुंदरबन पर सबसे अधिक पड़ सकता है ।
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के साथ ही ओडिशा में भी संभावित चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया है ।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय ज़िलों में मंगलवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है ।
वहीं सोमवार को दक्षिणी असम, पूर्वी मेघालय, नागालैंड, मिज़ोरम,मणिपुर और त्रिपुरा में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है ।