
Kanpur । दीपावली के बाद भाई दूज का त्योहार हिन्दू धर्म में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है । यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है । 24 अक्टूबर को देशभर में दिवाली धूमधाम से मनाई गई । लेकिन इस बार 25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा था । ग्रहण काल में पूजा-पाठ से जुड़ा कोई कार्य नहीं किया जाता इसलिए इस बार भाई दूज की तारीख बदल गई है । इस साल यह पर्व 27 अक्टूबर 2022 गुरुवार के दिन मनाया गया । हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाई दूज पर्व को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है । इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उनके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे इसकी कामना करती है ।
मान्यता के अनुसार शुभ मुहूर्त में भाई को तिलक लगाने से उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त होती है और आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं । भाई को तिलक लगाने के बाद उनकी आरती उतारी और हाथ में रक्षा सूत्र बांधा,फिर मिठाई खिलाई । भाई ने भी अपनी बहन को उपहार भेंट किया ।