
Kanpur । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रामनगर में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिसके बाद अचानक कार में आग लग गई । घटना के बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरसौल स्थित सीएचसी पहुंचाया ।
बुधवार की रात तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दिया । हादसा इतना जबरदस्त था की दोनों युवक हवा में काफी दूर तक उछल कर गिर गए जिससे दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गए । हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार में आग लगा दी देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जलने लगी घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया और वहीं स्थानीय लोगों की मदद से कार को बुझाया गया । लेकिन तब कर पूरी तरह जल चुकी थी । वहीं हादसे में घायल युवकों की हालत गंभीर देखते हुए सरसौल सीएचसी के डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया ।
महाराजपुर एसएचओ सतीश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज रात करीब 9 बजे रामनगर निवासी धर्मेंद्र पुत्र मुन्ना (32) व विश्राम सागर पुत्र राजाराम (27) दोनों युवक सड़क किनारे टहल रहे थे तभी अनियंत्रित कार ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक को गंभीर चोटें आईं है । पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया कार में आगजनी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । वहीं कार सवार फरार आरोपी की तलाश जारी है ।