
Bindki/फतेहपुर । पुरानी मिट्टी तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों के भूमि विसर्जन के लिए ओमर ऊमर वैश्य क्षेत्रीय समिति द्वारा मूर्तियों का संग्रहण किया गया । करीब आधा दर्जन टैक्टर ट्राली के माध्यम से नगर के विभिन्न मोहल्ले तथा स्थानों में संग्रह किया गया और मूर्तियों को मां चंदिकन देवी मंदिर के निकट गंगा किनारे भू विसर्जन किया गया ।
आज शनिवार की सुबह करीब 10 बजे बिंदकी नगर के रामलीला मैदान के समीप श्री हनुमान मंदिर के निकट ओमर ऊमर वैश्य क्षेत्रीय समिति बिंदकी द्वारा मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी भगवान श्री गणेश लक्ष्मी तथा अन्य प्रकार के देवी देवताओं की मूर्तियों का संग्रहण के लिए अभियान शुरू किया गया ।
अभियान का शुभारंभ श्री हनुमान जी की पूजा आरती करके किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया सर्वप्रथम हनुमान मंदिर के समीप ही सैकड़ों मूर्तियों का संग्रहण किया गया । इसके बाद करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से नगर के बजाजा गली मेन बाजार फाटक बाजार किराना काली बर्तन बाजार तहसील रोड ललौली रोड कुंवरपुर रोड मुगल रोड महजनी गली सहित विभिन्न मोहल्लों में पुरानी मूर्तियों का संकलन किया गया । तत्पश्चात ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से यह सभी पुरानी मूर्तियां मां चंदिकन देवी मंदिर के पास गंगा किनारे ले जाएगा । जहां पर भूमि विसर्जन किया गया ।
इस मौके पर व्यापारी नेता तथा ओमर ऊमर क्षेत्रीय वैश्य समिति नगर बिंदकी के महामंत्री लक्ष्मी चंद उर्फ मोना ओमर ने बताया की दीपावली त्यौहार तथा अन्य त्योहारों में मिट्टी तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई गई । मूर्तियों की पूजा अर्चना की जाती है पूजा अर्चना करने के बाद वह मूर्तियां घर के कोने में रखी रहती है या लोग पेड़ के नीचे या पीपल के पेड़ के नीचे रख देते हैं । जो इधर-उधर पड़ी रहती है ।इसलिए पिछले एक दशक से समिति द्वारा यह लगातार अभियान चलाया जा रहा है । प्रतिवर्ष कि पूरे नगर में मूर्तियों का संकलन किया जाता है और उन्हें गंगा किनारे भूमि विसर्जन किया जाता है । ताकि गंगा का पानी प्रदूषित भी ना हो तथा मूर्तियां सुरक्षित मिट्टी में दब सके ।
इस मौके पर समिति के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता महामंत्री लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना ओमर अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता मीडिया प्रभारी बृजेंद्र गुप्ता उर्फ अज्जू समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु इसके अलावा महेश गुप्ता सभासद नगर पालिका परिषद बिंदकी कमलेश गुप्ता अनूप ओमर दीपू प्रशांत ओमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।