
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की धान के खेत में डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई । पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने गांव कमालपुर में शनिवार सुबह संजय यादव अपनी पत्नी अनीता यादव के साथ धान काटने खेत गए हुए थे । तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद संजय यादव ने डंडे से पीट पीट कर पत्नी को मार डाला ।
वही मृतका के परिजनों ने बताया जा रहा है कि संजय यादव अक्सर अपनी पत्नी अनीता के साथ मारपीट करता था और कुछ दिनों पहले घरेलू विवाद के चलते पत्नी को काफी मारा पीटा था और आज सुबह तड़के खेत में दोनों पति पत्नी धान काटने गए थे । तभी पति ने पत्नी को डंडे से पीट पीट कर मार दिया ।
महिला की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है । जिसके बाद आरोपी पति की तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई है ।
वही घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर निवासी संजय यादव ने धान कूटते समय अपनी पत्नी अनीता की पीट-पीट कर हत्या करने की सूचना मिली । जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । वहीं गघटना की जांच की जा रही है आरोपी पति की तलाश में पुलिस की तीन टीमें रवाना कर दी गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।