
– प्रधानाध्यापक शनेद्र सिंह तोमर ने रन फॉर यूनिटी जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना ।
कानपुर । कानपुर देहात स्वतंत्रता मिलते ही देशी रियासतों का एकीकरण करके अखण्ड भारत का निर्माण करने में सशक्त भूमिका निभाने वाले देश के पहले गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में माता लाडबा देवी पिता झवेर भाई के किसान परिवार में हुआ था ।
उक्त बात उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेद्र सिंह तोमर ने रन फॉर यूनिटी जागरूकता रैली को विद्यालय अवकाश के बाद अपने गांव को जाते बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए कही ।
इस अवसर पर राज्य अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों को बताया कि सरदार पटेल किराए के मकान में रहते थे । उन्होंने 562 रियासतों का विलीनीकरण करके अखण्ड भारत का निर्माण करने में सशक्त भूमिका निभाई थी बारडौली सत्याग्रह की सफलता पर वहांँ की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि दी थी ।
इस अवसर पर शिक्षक माया देवी गुंजन पांडे अनुदेशक प्रियंका यादव के साथ ही बच्चों में अनामिका,शिवानी,खुशी, पलक सुजाता,सुनैना,सीता,गीता,प्रियंका,शालिनी,अभिमन्यु, राम जी आदित्य आदि उपस्थित रहे ।