
फतेहपुर । जहानाबाद पुलिस ने गत 28 अगस्त को लापता किशोरी को अमौली बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद ने बताया कि आज उपनिरीक्षक संजय कुमार सरोज अपने हमराह कांस्टेबल के साथ गस्त में थे । उसी समय मुखविर की सूचना पर तत्काल अमल करते हुए उसके बताए गए स्थान अमौली बस स्टैंड पर जाकर किशोरी को बरामद कर लिया ।
प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद के अनुसार बरामद किशोरी को महिला कांस्टेबल की अभिरक्षा में विधिक कार्यवाही के बाद डाक्टरी परीक्षण हेतु फतेहपुर जिला अस्पताल भेजा गया है ।