
केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान के राज्य के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपति को सोमवार को इस्तीफ़ा सौंप देने के निर्देश की मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आलोचना की है ।
Kerala CM accuses Governor of 'waging war' with an intention to 'destroy universities' in the state
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2022
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि सीएम ने राज्यपाल पर ‘विश्वविद्यालयों को बर्बाद’ करने के इरादे से ‘युद्ध छेड़ने’ का आरोप लगाया है ।
सीएम विजयन ने कहा है कि विश्वविद्यालयों के चांसलर होने की हैसियत से राज्यपाल के पास कुलपतियों का इस्तीफ़ा मांगने का कोई अधिकार नहीं है ।
उन्होंने कुलपतियों से इस्तीफ़ा मांगने वाले इस क़दम को ‘असामान्य’ क़रार दिया है ।
इससे पहले अंग्रेज़ी दैनिक ‘द हिंदू’ में छपी एक ख़बर के अनुसार, राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति में यूजीसी के नियमों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए नौ कुलपतियों से सोमवार सुबह 11.30 बजे तक इस्तीफ़ा देने का निर्देश दिया है ।
राजभवन ने सर्च कमिटी से पांच में से तीन उम्मीदवारों का पैनल बनाकर देने को कहा है, ताकि राज्यपाल नई नियुक्ति कर सकें ।