
फतेहपुर । थाना जाफरगंज में तैनात उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह का बीते दिन दिल का दौरा पड़ने ने असामायिक मौत हो गई है ।
थाना जाफरगंज के पुलिस कर्मियों के अनुसार बीते दिन सरदार पटेल जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कमरे में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह बेहोश पड़े थे । जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के अनुसार उपनिरीक्षक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है । मौत की जानकारी मिलते पुलिस कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया । उपनिरीक्षक की आकस्मिक निधन की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है ।
उपनिरीक्षक की मौत पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की ।