
कानपुर । नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान सरसौल में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य विजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरदार पटेल जी की जयंती मनाई गई । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आए भाजपा युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष रानू शुक्ला के द्वारा बच्चों को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया तथा एकता दौड़ और एकता शपथ कार्यक्रम भी कराया गया एवं लौह पुरुष के ब्यक्तित्व पर निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया । जिसमें अंकिता का प्रथम एवं रंजना का द्वितीय और स्नेहा का तृतीय स्थान रहा । जिन्हें नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर के रामशंकर तिवारी के द्वारा प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में पवन तिवारी चौकी इंचार्ज सरसौल,विजय श्रीवास्तव प्रधानाचार्य,हरदीप सिंह एडीओआईएसबी,सत्यार्थ विक्रम पूर्व विकास खण्ड शिक्षा समिति अध्यक्ष,पुनीत मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी,देवगौड़ा ग्राम प्रधान आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे ।
वही इस दौरान बौसर गांव में स्थित उषा पापुलर शिक्षण संस्थान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई । इस दौरान नरवल कोतवाल चंद्रकांत मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म आज ही के दिन 31 अक्टूबर 1875 गुजरात के नाडियाद में एक किसान परिवार में हुआ था । उनके पिता का नाम झवेरभाई और माता का नाम लाडबा देवी था । वह भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री भी थे । सरदार पटेल को रियासतों के भारतीयों के भारतीय संघ में शांतिपूर्ण एकीकरण और भारत के राजनीतिक एकीकरण के लिए श्रेय दिया जाता है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की याद में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया था और इस को 2014 से हर साल मनाया जा रहा है ।
इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र कानपुर (युवा कार्य एवं केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार) के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता और एकता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन तथा शपथ कराया गया । इस दौरान प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र उपहार देकर सम्मानित किया गया । ओम द्विवेदी प्रथम,रानू द्वितीय,दीक्षा यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस दौरान नरवल कोतवाल चंद्रकांत मिश्रा,वीपी विद्यार्थी प्रधानाचार्य,रामशंकर तिवारी नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राधा मोहन तिवारी,रजनीकांत शुक्ला, लवकुश आर्या,रुद्रराम,अंकिता,पूजा,सानू सीमा,निहारिका आदि उपस्थित रही ।