
कानपुर । महराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर गांव में रविवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया । चोरों ने घर पर कमरों के ताले तोड़कर चाभी द्वारा लॉकर खोलकर लाखो के जेवरात पार कर दिए है । सोमवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू की । लोगों ने जल्द चोरों का पता लगाने की मांग की है ।
विजय सिंह परिहार निवासी पुरवामीर ने बताया कि सभी सदस्य घर पर ही सो रहे थे । चोर छत के रास्ते से नीचे आए । चोरों ने अलमारी में रखे करीब 1 लाख रुपए नगद, सोने-चांदी के आभूषण भी सहित चुरा कर ले गए
वही पीड़ित ने बताया कि चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया । इसके बाद घर में रखे करीब 1 लाख रुपए नगद व सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया । पीड़ित परिवार को चोरी की घटना का पता सुबह चला ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सदर संग्राम सिंह सहित तमाम पुलिस बल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई । वहीं पुलिस की सूचना पर पहुंची फोरेंसिंक टीम व डाग स्क्वाड की मदद से साक्ष्य जुटाए गए ।
वही महाराजपुर एसएचओ सतीश सिंह राठौर ने कहा कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है ।