
कानपुर । कानपुर नगर में सरदार वल्लभभाई भाई पटेल की जयंती पर आउटर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों सहित क्षेत्रीय विद्यालय के बच्चें उपस्थित रहे । राष्ट्रीय एकता दौड़ का शुभारंभ आईजी प्रशांत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया । यह दौड़ महाराजपुर कस्बा से महाराजपुर थाना पर सम्पन्न हुई । इस दौरान आईजी प्रशांत कुमार सहित सभी पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई । इस दौरान आईजी प्रशांत कुमार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माला चढ़ाकर पुष्प अर्पित किए और अखंड भारत व एकता की शपथ दिलाई गई ।
आईजी रेंज प्रशांत कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहाकि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच संदेश फैलाने का का भी भरसक प्रयत्न करूंगा । मैं अपने शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा निश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं ।
इस दौरान प्रशांत कुमार आईजी कानपुर रेंज,विजयेंद्र द्विवेदी एडिशनल एसपी,संग्राम सीओ सदर,सतीश राठौर एसएचओ, पवन तिवारी चौकी इंचार्ज सरसौल आदि लोग उपस्थित रहे ।