
Bindki/फतेहपुर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 का निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने,संसोधन,डिलिशन का कार्य नगर पालिका परिषद बिन्दकी के नेहरू इण्टर कालेज में बने बूथ संख्या-29,30 एवं दयानन्द इण्टर कालेज बिन्दकी में बने बूथ संख्या-09,10,26 का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने किया ।
निरीक्षण के दौरान नेहरू इण्टर कालेज में संसोधन,डिलिशन के फॉर्म सही से भरे नही पाए जाने पर बूथ लेवल अधिकारी श्री रामपूजन व श्रीमती सुमन देवी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश उपजिलाधिकारी बिन्दकी को दिए ।
दयानन्द इण्टर कालेज में बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी,श्रीमती किरन सैनी,श्रीमती प्रेमा देवी के द्वारा भराये गए फ़ार्मो की जांच किया । उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी अपने दायित्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्य को पारदर्शिता के साथ करें ।
उन्होंने उपजिलाधिकारी बिन्दकी को निर्देश दिए कि जिन-जिन केन्द्रों में निर्वाचक नामावलियों का कार्य चल रहा है पर परस्पर निगरानी रखते हुए समय-समय पर निरीक्षण करें । निर्वाचक नामावलियों में संसोधन,डिलिशन,नाम जोड़ने का कार्य आज 01 नवंबर 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक फॉर्म लिए जाने है । जो प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे के बीच मे किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।
उपजिलाधिकारी बूथ लेवल अधिकारियों की अपने केन्द्रों में दोनों पालियों की उपस्थिति की जांच कराते हुए प्रतिदिन आये हुए फर्मो का अवलोकन भी करें । साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों को इस कार्य मे संवेदनशील रहते हुए सभी प्रपत्रों को पूरा करते हुए फर्म भरवाने के लिए निर्देशित करें ।