
अमौली-फतेहपुर : कोरोना संक्रमण से लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को देखते हुए राष्ट्रीय युवा अधिकार संघ के जिला अध्यक्ष आशीष सोनकर व उनकी टीम ने कस्बा अमौली में जाकर गरीब मजदूरों को राशन वितरित कर उन्हें रोटी मुहैया कराई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अमौली कस्बे में राष्ट्रीय अधिकार संघ के जिलाध्यक्ष आशीष सोनकर व उनकी टीम के जिला उपाध्यक्ष आयुष कुमार,परमात्मा शरण,जयप्रकाश,वेद कुमार के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर व प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनुभव सिंह ने गरीबों के बीच जाकर उनके दुख दर्द को सुना और उन्हें राशन मुहैया कराया राशन पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से दिखाई पड़े और उन्होंने इन मशीनों को दिल से दुआएं दी ।