
अमौली-फतेहपुर : अमौली विकासखंड के ग्राम चौबे ताला में आज समाजवादी पार्टी की नेत्री समाज सेविका कविता अग्निहोत्री ने अपनी टीम के साथ जाकर गरीबों निर्धनों को राशन मुहैया कराया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज विकासखंड अमोली के गांव चौबे ताला व अमौली कस्बे के निर्धन परिवारों को कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉकडाउन की वजह से चल रही रोटी रोजी की समस्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री कविता अग्निहोत्री ने अपनी टीम के साथ जाकर आटा,तेल,चावल ,सब्जी जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुओं को वितरित किया ।
सपा नेत्री द्वारा आज वितरित किए गए एक सैकड़ा निर्धन परिवारों के बीच राशन को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा और उन्होंने सपा नेत्री के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की ।
इस दौरान सपा नेत्री ने राशन के अलावा मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किया ।
सपा नेत्री की टीम में शिवम् अग्निहोत्री,अश्वनी मिश्र,सौरभ शुक्ला,अक्षय,आतीश,आयुष,जेपी व सभासद रिजवान कुरैशी आदि शामिल रहे ।