
महाराष्ट्र की अंबोली पुलिस ने कथित रूप से पत्नी पर गाड़ी चढ़ाने वाले फ़िल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया है ।
पुलिस ने बीते गुरुवार कमल किशोर मिश्रा को गुरुवार को हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ शुरू की थी ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कमल किशोर मिश्रा कथित रूप से अपनी पत्नी पर गाड़ी चढ़ाते हुए दिख रहे हैं ।
मिश्रा की पत्नी ने दावा किया है कि इस हमले में उनके सिर पर चोटें आई हैं ।
इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद कमल किशोर मिश्रा के ख़िलाफ़ आईपीसी की धाराओं 279 और 338 के तहत केस दर्ज किया गया था ।
हालांकि, अब तक कमल किशोर मिश्रा की ओर से इस मामले में किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है ।
मिश्रा के आईएमडीबी पेज़ के मुताबिक़, उन्होंने अब तक पांच फ़िल्मों को प्रोड्यूस किया है जो शर्माजी की लग गयी, भूतियापा, फ़्लैट न. 420, देहाती डिस्को और खली-बली हैं ।
इसके साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों रनबीर कपूर, संजय दत्त से लेकर धर्मेंद्र आदि के साथ अपनी तस्वीरों को साझा किया है ।
#UPDATE | Mumbai: Film producer Kamal Kishore Mishra has been arrested by Police after interrogation.
He was detained by Amboli Police yesterday after a case was registered against him for hitting his wife with a car.
— ANI (@ANI) October 28, 2022