
फतेहपुर । बिन्दकी तहसील की राजस्व टीम द्वारा पुलिस की मौजूदगी में चक मार्ग में किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया । इसी दौरान लोगों को हिदायत दी गई कि यदि ग्राम समाज या सार्वजनिक जमीन पर कब्जा किया गया तो कब्जे को हटाया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस कार्यवाही से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा ।
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को मलवां ब्लाक क्षेत्र के फरीदपुर गांव में नायब तहसीलदार रवि कुमार प्रजापति की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम द्वारा सात लोगों द्वारा किए चकमार्ग में अवैध कब्जे को हटवाया गया । इस मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा ।
नायब तहसीलदार रवि कुमार प्रजापति ने बताया कि शिकायत मिली थी कि फरीदपुर गांव में 7 लोगों द्वारा चकमार्ग में अवैध निर्माण किया गया था जिसके चलते आवागमन बाधित हो रहा था । इसी शिकायत के आधार पर आज शुक्रवार को अवैध कब्जे को गिराया गया और चक मार्ग के रास्ते को साफ कराया गया है ।
इस मौके पर नायब तहसीलदार रवि कुमार प्रजापति,कानूनगो मानिक चंद्र,लेखपाल अजीत उमराव,लेखपाल राजेश पटेल व लेखपाल नरेश सिंह मौजूद रहे ।