
Bindki/फतेहपुर । सुबह साइकिल से मार्निंग वाक पर निकला बिंदकी का मसाला व्यापारी आज सुबह लापता हो गया । काफी खोजबीन की गई लेकिन जब व्यापारी का कहीं कोई पता नहीं चला तो व्यापारी के परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना बिंदकी कोतवाली पुलिस को दी । सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी नगर के फाटक बाजार निवासी अजय कुमार ओमर उम्र 55 वर्ष अशोक मसाला व्यापारी हैं ।
आज शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे अपने घर से साइकिल लेकर टहलने निकले लेकिन फिर वापस घर नहीं आए । परिजनों ने काफी खोजबीन की जब कोई पता नहीं चला तो मामले की सूचना बिंदकी कोतवाली पुलिस को दी । सूचना के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
व्यापारी के पुत्र प्रवीण ओमर ने बताया की पिता प्रतिदिन की तरह सुबह साइकिल लेकर टहलने गए थे । उसने बताया कि बजाजा गली के पास वापस आते समय पिता दिखाई भी पड़े हैं लेकिन घर वापस नहीं गए । अशोक मसाला के व्यापारी के लापता होने की घटना के बाद पूरे बिंदकी नगर में सनसनी फैल गई ।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई । पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है ।