
कानपुर । शुक्रवार को सरसौल ब्लॉक के विपौसी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में नमामि गंगे नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) व गंगा टास्क फोर्स 137 सीईटीएफ बीएन टीए-39 जीआर के तत्वाधान में गंगा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने मां गंगा गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं नमामी गंगे स्पेयर हेड टीम की सदस्य साक्षी वर्मा साक्षी,अंजलि पांडेय,श्रेया,नेहा ने बैच लगाकर कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथियो का स्वागत किया तथा नेहरू युवा केन्द्र के सरसौल ब्लॉक अध्यक्ष रामशंकर तिवारी ने मंच का संचालन किया ।
नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया कि गंगा उत्सव 2022 नदी महोत्सव को नदी उत्सवों के लिए एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है । जिसका उद्देश्य लोगों को नदियों से जोड़ना और इसके महत्व का प्रचार करना है ।
इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय में गंगा महोत्सव निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
गंगा टास्क फोर्स 137 सीईटीएफ बीएन टीए-39 जीआर के सूबेदार समरजीत सिंह ने कहा गंगा टास्क फोर्स के माध्यम से गंगा नदी किनारे हो रहे । भूमि कटान रोकने,अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना,स्वच्छता के प्रति जागरूक करना आदि विषयों पर कार्य कर रही है । उन्होंने गंगा नदी के विषय पर भी गहनता से चर्चा की गई । इस दौरान मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया । यह रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय से नजफगढ़ गंगा घाट तक निकाली गई । जिसमें नमामि गंगे सपेयरहेड टीम एवं स्कुली बच्चों के द्वारा हर हर गंगे एवं भारत माता की जय के नारे लगाए । इस दौरान नजफगढ़ गंगा घाट पर उपस्थित लोगों को गंगा स्व्च्छता की शपथ दिलाई गई । वहीं ग्रामीणों को पौधे वितरण किए गए ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनय मिश्रा जिला मंत्री भाजपा, समरजीत सिंह सूबेदार 137 सीईटीएफ बीएन टीए-39 जीआर ,शशांक शुक्ला जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे), सतीश राठौर एसएचओ महाराजपुर,पुनीत मिश्रा पंचायत सचिव ,रानू शुक्ला भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष,वेद प्रकाश द्विवेदी प्रधानाध्यापक,रामशंकर तिवारी नेहरू युवा केन्द्र ब्लॉक अध्यक्ष ,एडीओ हरदीप सिंह,राहुल कुमार ग्राम प्रधान विपौसी,मनोज कुमार चौकी इंचार्ज सुनहैला,राहुल कुमार ग्राम प्रधान सुनहैला, राम शंकर तिवारी शिवम सिंह,रुद्रराम वेदनरायन त्रिपाठी प्रधानाध्यापक,रेनू,शिखा मिश्रा,मधु सागर,निधि तिवारी सहित स्कूली बच्चें व गंगा टास्क फोर्स के जवान समेत विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा ।