
फतेहपुर : भिटौरा ब्लॉक में केशवपुर गांव से प्रसिद्ध समाज सेवी पंडित अमित तिवारी को निर्विरोध बीडीसी चुने जाने पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ फतेहपुर के जिलाध्यक्ष पंडित अनिल त्रिपाठी मनीष भैया अपने समर्थकों के साथ उनको शुभकामनाएं देने पहुंचे और उनके साथ पंडित शिवमंगल मिश्रा बवारा ग्राम,पंडित अंकित दीक्षित शाह ,अरुण तिवारी बड़ा गांव भिटौरा क्षेत्र ,अनुराग शर्मा , दीनु पांडे ,अंकित तिवारी ,संदीप मिश्रा ने अपने साथियों सहित निर्विरोध बीडीसी चुने जाने और ब्लॉक प्रमुख चुने जाने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं ।
इस मौक़े पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने बताया कि अमित तिवारी के समाजसेवा और लोकप्रियता के कारण उनका किसी ने विरोध नही किया और क्षेत्र की जनता उन्हें भाव ब्लॉक प्रमुख चुने जाने की कामना करती है । उन्हे नशा मुक्ति के लिए सक्रिय समाजसेवी शांतिदूतम रूपम मिश्रा सहित अनेकों समर्थकों ने बंधाई दी ।